डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां शुक्रवार को हरनौत प्रखंड क्षेत्र के सरथा पंचायत के ताड़ापर गांव के तीन व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुए घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसरा हुआ है।

तीनों मृतक व्यक्ति सरथा पंचायत के ताड़ापर गांव के स्वर्गीय रविंद्र मांझी के 23 वर्षीय पुत्र जीतू मांझी, जवाहर मांझी के 20 वर्षीय पुत्र गोविंदा मांझी एवं स्वर्गीय सौदागर मांझी के 65 वर्षीय पुत्र रीतलाल मांझी हैं। जबकि जगलाल मांझी इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। मृतक के परिजन मंटू मांझी ने बताया कि ताड़ापर गांव से जगलाल मांझी अपनी बेटी के शादी के पूर्व छेका देने के लिए गांव से 50 से अधिक लोग वाहन पर सवार होकर बाढ़ के इंग्लिश बीघा गांव जा रहे थे।
दोपहर साढ़े 3 बजे के वक्त कुछ लोग रेल पटरी के किनारे पैदल जा रहे थे। उसी दरमियान ट्रेन की चपेट में आने से तीन व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में सरथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद शनिवार की सुबह में तीनों शव को वापस गांव लाया गया।
उन्होंने बताया कि मृतक के तीनों परिवार को कवि अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि दिए हैं। शव गांव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया। गांव में एक साथ तीन लोगों के अर्थी उठने से सभी के आंख से आंसू छलक गए।
डीएनबी भारत डेस्क