हुजूर बेटा नहीं है इसलिए पड़ोसी जमीन हड़पने के लिए बराबर हमलोगों को मारता पीटता रहता है

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना अन्तर्गत भवानंदपुर पंचायत के वार्ड नं 11 शिवनगर के निवासी राम कृपाल सहनी व पत्नी राम शखि देवी ने वीरपुर थाना में आवेदन देकर अपने ही परोसी राजेन्द्र सहनी, भगवंती देवी, सुजित सहनी,सुमन कुमारी पर दिवाल तोड़ ने से मना करने पर इंट पत्थर से जानलेवा हमला कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

- Sponsored Ads-

थाना पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी को उक्त बृध दंपति ने बताया कि हुजूर बेटा नहीं है इस लिए जमीन जबरदस्ती हरपने के लिए बराबर मार पीट गाली गलौज करता है।आज दिवाल तोड़ ने आया तो दिवाल तोड़ ने से मना किया तो गाली गलौज के साथ राजेन्द्र सहनी व उनके परिवार के लोगों ने इंट पत्थर से जान से मार देने की नियत से राम सखि देवी के सर पर और मेरे दोनों बांह पर इंट से प्राहार कर घायल कर दिया है।

हुजूर बेटा नहीं है इसलिए पड़ोसी जमीन हड़पने के लिए बराबर हमलोगों को मारता पीटता रहता है 2इस संबंध में थाना पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस को जांच कर आगे की कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए गए हैं।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article