बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम में हरियाणा की टीम ने आंध्रप्रदेश की टीम को 4-0 से हराया

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

यमुना भगत स्टेडियम, खेल गांव बरौनी, तेघड़ा में आंध्रप्रदेश एवं हरियाणा के बीच मैच खेला गया, वहीं आईओसीएल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में मणिपुर एवं दिल्ली के टीमों के बीच मुकाबला हुआ। 

आंध्रप्रदेश एवं हरियाणा की टीम के बीच खेले गये एकतरफा मुकाबले में हरियाणा की टीम ने आंध्रप्रदेश की टीम को 4-0 से हराया। हरियाणा की टीम ने पहले हाफ एवं दूसरे हाफ में दो-दो गोल दागे। 

बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम में हरियाणा की टीम ने आंध्रप्रदेश की टीम को 4-0 से हराया 2हरियाणा की खिलाड़ी सिमरिण ने 32वें मिनट पर पहला गोल, विपांशी ने 41वें मिनट में दूसरा एवं संध्या ने 53वें मिनट पर तिसरा एवं 79वें मिनट पर चौथा गोल किया। 

दूसरी तरफ मणिपुर एवं दिल्ली के बीच खेले गये मुकाबले में मणिपुर की टीम ने दिल्ली की टीम को 5-0 से हराया। मणिपुर की टीम ने पहले हाफ में 4 गोल एवं दूसरे हाफ में 1 गोल दागे। 

बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम में हरियाणा की टीम ने आंध्रप्रदेश की टीम को 4-0 से हराया 3हरियाण की कप्तान नेमइराकपंप अरिना देवी ने तीन गोल 10वें, 41वें एवं 53वें मिनट पर की, निंगटोउजम ओलिविया चानू ने 7वें मिनट एवं कायेनेपिम्ब अंजू चानू ने 42वें मिनट पर गोल किया। मणिपुर की खिलाड़ी थोडम इलिजा देवी को 74वें मिनट पर यलो कार्ड दिया। 

Share This Article