बेगूसराय में मारुति कार अनियंत्रित होकर तार के पेड़ से टकराया, एक व्यक्ति की मौत,तीन व्यक्ति घायल

DNB Bharat Desk

घटना खोदाबदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल की है

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक  हादसे में मारूति कार तार के पेड़ से टकरा जाने से जहां तीन आदमी गंभीर रूप से घायल हैं वहीं एक व्यक्ति का घटनास्थल पर ही मौत हो चुका है। घटना खोदाबदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल की है ।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में मारुति कार अनियंत्रित होकर तार के पेड़ से टकराया, एक व्यक्ति की मौत,तीन व्यक्ति घायल 2बताया जा रहा है कि खोदाबदपुर थाना क्षेत्र के बरहट निवासी राम नरेश पासवान अपने चार अन्य साथियों के साथ एक कार से रामपुर बारात जा रहे थे। इसी क्रम में अनियंत्रित होकर कार एक  पेड़ से टकरा गई जिससे यह हादसा हुआ ।

फिलहाल सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article