लखीसराय में लूट की योजना बना रहे चार अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक कार और लूट के रूपये भी बरामद

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा पुलिस की तत्परता की वजह से एक बड़ा आपराधिक घटना के घटने से पहले ही पुलिस ने अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट के रूपये, आधार कार्ड और एक इंडिगो कार भी बरामद किया है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि सूर्यगढ़ा के तीन मुहानी पथालिया रोड के समीप लूट की घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी जुटे हैं।

- Sponsored Ads-

सूर्यगढ़ा थाना के एसएचओ राजीव कुमार को मिली सूचना के आधार पर एसपी ने एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सूर्यगढ़ा और बेगूसराय के साम्हो के सीमा के करीब चार अपराधियों को धर दबोचा जबकि एक भागने में सफल रहा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान परिचय झा उर्फ़ वंशीधर झा, अवध विंद, रवि कुमार और मिथिलेश कुमार के रूप में की गई है। जबकि एक अन्य अपराधी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है।

लखीसराय से सरफराज आलम

Share This Article