समस्तीपुर में 20 फरवरी को हुए पूर्व मुखिया सह चिमनी मालिक एवं उसके सहयोगी हत्याकांड का एसपी ने किया उद्भेदन

DNB Bharat

युवती के साथ पूर्व विधायक का अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी पर पूर्व विधायक ने दिल्ली से शूटर बुलाकर पूर्व मुखिया और उसके सहयोगी की करवाई थी हत्या।

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर में 20 फरवरी को सरेआम हुए पूर्व मुखिया सह चिमनी मालिक एवं उनके सहयोगी की गोली मारकर हत्या मामले का एसपी समस्तीपुर ने खुलासा किया है। इस डबल मर्डर मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभूतिपुर से जेडीयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह के भाई लालबाबू सिंह को गिरफ्तार किया है।

- Sponsored Ads-

बताते चलें कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मडडीहा गांव में बाइक से अपने सहयोगी के साथ घर से चिमनी जा रहे सिंघिया बुजुर्ग दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह और उनके सहयोगी सत्य नारायण सिंह उर्फ मंत्री की चार से पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था। घटना से नाराज लोगो ने सड़क और रेलवे ट्रैक को लगभग 8 घंटे जाम कर आगजनी किया था।

बाद में हेड क्वार्टर डीएसपी अमित कुमार के आश्वासन पर जाम को समाप्त कराया गया था। इस घटना के बाद मृतक के भाई के बयान पर विभूतिपुर से जेडीयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह उनके भाई लाल बाबू सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीम झारखंड, बंगाल और दिल्ली में छापेमारी करते हुए पूर्व विधायक के भाई लालबाबू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं इस घटना में शामिल पूर्व विधायक रामबालक सिंह और अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है। घटना के संबंध में एसपी विनय तिवारी ने बताय कि पूर्व जदयू विधायक रामबालक सिंह का एक युवती के साथ अश्लील वीडियो मृतक पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह के पास था। जिसको लेकर मृतक के द्वारा पूर्व विधायक के छवि को धूमिल करने के लिए धमकी दी जा रही थी व उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था।

जिसको लेकर पूर्व विधायक और उसके भाई ने पूर्व मुखिया की हत्या की साजिश रची। इसके लिए पूर्व विधायक और उनके भाई लालबाबू सिंह के द्वारा 6 लाख रुपये में दिल्ली के चार शूटर को सुपारी दिया था और खुद अपने भाई के साथ बिहार से बाहर चले गए थे ताकि लोगों को उन पर शक ना हो। एसपी ने कहा पुलिस अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर पूर्व विधायक के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूर्व विधायक सहित अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही।

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी

TAGGED:
Share This Article