बेगूसराय महांगठबंधन के संभावित प्रत्याशी सह पूर्व विधायक अमिता भुषण ने की भवानंदपुर पंचायत में की पदयात्रा,  मतदाताओं से मांगा आशिर्वाद

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के वीरपुर में महांगठबंधन के समर्थित कांग्रेस की सम्भावित प्रत्याशी सह पूर्व विधायक अमिता भूषण जनसंपर्क सह पद यात्रा के दौरान मतदाताओं से संपर्क कर आशीरवाद लेने में अन्य प्रत्याशियों से आगे निकलती दिख रही है! श्रीमती भूषण ने पिछले 20 दिनों पहले से ही पदयात्रा के माध्यम से लोगों से जुड़ाव का सिलसिला शुरू कर दिया है!

- Sponsored Ads-

बेगूसराय महांगठबंधन के संभावित प्रत्याशी सह पूर्व विधायक अमिता भुषण ने की भवानंदपुर पंचायत में की पदयात्रा,  मतदाताओं से मांगा आशिर्वाद 2इस दौरान अपने बेगूसराय विधायक सभा क्षेत्र की ज्यादातर पंचायतों में उनकी पदयात्रा पूरी भी हो चुकी है! आज इसी सिलसिले में श्रीमती भूषण वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत में लोगों से आशीर्वाद लिया । भवानंदपुर पंचायत के पानापुर, पबड़ा ढाब, आदि गांवों में आज जनसंपर्क किया जिसमें कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ साथ महागठबंधन घटक दल के सैकड़ों कार्यकर्ता साथ में घुम रहे थे !

बेगूसराय महांगठबंधन के संभावित प्रत्याशी सह पूर्व विधायक अमिता भुषण ने की भवानंदपुर पंचायत में की पदयात्रा,  मतदाताओं से मांगा आशिर्वाद 3

इस दौरान लोगों ने पूर्व विधायक को स्थानीय समस्याओं से अवगत भी कराया! मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष धर्म राज सहनी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजीव सिंह, पंचायत अध्यक्ष अनिल पासवान, लालो पासवान , मोहम्मद कलिम, नौला अध्यक्ष शंभू साह , पूर्व मुखिया मोहम्मद मेराज अंसारी, नागो , सुरेंद्र , राममूर्ति सिंह, चंदन कुशवाहा, सत्यम कुशवाहा, पूर्व जिला पार्षद सह सीपीआई के अंचल मंत्री सुरेश पासवान , संतोष पासवान,चंद्रचूड पासवान मुकेश चौधरी, अंकित पासवान, राजद के डॉ सूरज यादव. तारकेश्वर सदा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे!

Share This Article