प्रतियोगिता में 202 से अधिक बच्चों ने अपने रंगों और कुचियों से रंग उड़ेल कर प्रकृति संरक्षण और राष्ट्रीयता का संदेश दिया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा आयोजित आर टी राजन स्मृति प्रतियोगिता में 202 से अधिक बच्चों ने अपने रंगों और कुचियों से रंग उड़ेल कर प्रकृति संरक्षण और राष्ट्रीयता का संदेश दिया। लगभग 2 दर्जन से अधिक विद्यालयों के बच्चों की दमदार उपस्थिति से चकिया का देवलोक आंगन खिल उठा। कार्यक्रम का संचालन डॉ कुन्दन कुमार, धन्यवाद ज्ञापन अंशु कुमार और संयोजन आकाश गंगा के मनीष कुमार, अंकित कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष रूपेश कुमार ने किया। जबकि स्वागत भाषण सचिव गणेश गौरव और अध्यक्षता अध्यक्ष अमर ज्योति उर्फ बच्चू भाई ने किया।
निर्णायक के रूप में मनीष कुमार कौशिक, प्रवीण कुमार का सम्मान अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह और पौधा भेंट कर किया गया। इस मौके पर पुरस्कार वितरण करते हुए विंग कमांडर रंजीत कुमार ने कहा कि आकाश गंगा सांस्कृतिक क्रांति कर रही है। जिस रूप में यह प्रयास जारी है इस प्रयास को पूरे जिला स्तर पर करने की जरूरत है ताकि और भी बच्चों को इस तरह के कलाओं से जुड़ने का मौका मिल सके। पुरुस्कृत किये गए ये बच्चे आर टी राजन स्मृति प्रतियोगिता में मध्य स्तर के चित्रकला में मध्य विद्यालय बीहट के श्रवण कुमार को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय चकिया के प्रणव भारती को द्वितीय, होली मिशन की साक्षी को तृतीय और ज्ञान गंगा गुरुकुल के बजरंगी कुमार को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।
वही माध्यमिक स्तर चित्रकला में प्रथम स्थान पर शुभांगी, द्वितीय स्थान पर आरुषि, तृतीय स्थान पर मुस्कान और चौथे स्थान पर मुस्कान कुमारी सभी बच्चे मध्य विद्यालय बीहट के रहे। जबकि मध्य स्तर रंगोली में प्रथम स्थान पर प्रिया कुमारी वैली स्कूल, विभा कुमारी जेएमएस कोचिंग तृतीय और चौथे स्थान पर क्रमश निरंजन कुमार और गौरी कुमारी ज्ञान गंगा गुरुकुल से रहे। माध्यमिक स्तर रंगोली में प्रथम स्थान पर अंजली कुमारी जीडी कॉलेज, सुमित कुमार द्वितीय, पिंकेश कुमार तृतीय स्थान पर और ज्ञान गंगा गुरुकुल से शशि चौथे स्थान पर रहे।
मध्य स्तर क्राफ्ट में मध्य विद्यालय बीहट के अंकित कुमार प्रथम, ज्ञान गंगा के चंचल कुमार द्वितीय, रामकृष्ण स्कूल से प्रियांशु शेखर तृतीय स्थान पर और मध्य विद्यालय बीहट से आनंद कुमार चौथे स्थान पर रहे। माध्यमिक स्तर के क्राफ्ट में प्रथम स्थान पर मध्य विद्यालय बीहट के नैतिक, दूसरे स्थान पर ज्ञान गंगा के सूरज और तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश मध्य विद्यालय बीहट के ऋषभ और सौरव कुमार रहे। जबकि माध्यमिक स्तर की मेहंदी प्रतियोगिता में ज्ञान गंगा की राजनंदनी को प्रथम स्थान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकिया की सपना को द्वितीय स्थान, ज्ञान गंगा की पूजा को तृतीय स्थान और मध्य विद्यालय चकिया की खुशी को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट