पूर्व सरपंच मो कमरूद्दीन के निधन से बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र में शोक की लहर, समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने दी अंतिम विदाई

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत पिपरा देवस पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी भूतपूर्व सरपंच 90 वर्षीय मो कमरुद्दीन के सोमवार को निधन हो गया। मिली जानकारी अनुसार असुरारी, पिपरा देवस हाजीपुर तीनों गांव मिलकर असुरारी एक पंचायत था। जिसके वह सन 1978 से लगभग 25 साल से ऊपर तीनों गांव का सरपंच पद पर बने रहे ।

- Sponsored Ads-

पूर्व सरपंच मो कमरूद्दीन के निधन से बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र में शोक की लहर, समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने दी अंतिम विदाई 2वह लम्बे अरसे से बीमार चल रहे थे। सोमवार को अचानक उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु होने की सूचना पूरी इलाके में फैल गई । सरपंच के दरवाजा से लेकर मस्जिद और पुलिस बल के साथ कब्रिस्तान तक मौजूद थे । देहांत होने की खबर सुनकर स्थानीय तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, जीरोमाइल ओपी प्रभारी चंदन कुमार, गढहाड़ा ओपी प्रभारी सुमंत  चौधरी, एसआई नवरत्न कुमार,

पूर्व सरपंच मो कमरूद्दीन के निधन से बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र में शोक की लहर, समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने दी अंतिम विदाई 3मो आलमगीर ,पप्पू कुमार, श्रवण कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल और ग्रामीण लोचन राय, अंजनी राय ,अनिल राय ,राम उदित राय, सच्चिदानंद राय , रवि कुमार ,सुधीर सिंह , मो रिजवान आदि भारी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए जमा हो गए। वहीं मिट्टी कार्यक्रम में शामिल हुए हुए गणमान्य नागरिक ने अल्लाह जन्नत फरमाएं का दुआ किया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article