आईओसीएल बरौनी कानपुर पाइप लाइन द्वारा ऑफ साइट माॅकड्रिल आयोजित

DNB Bharat Desk

 

बरौनी कानपुर पाइप लाइन के पास माॅकड्रिल करके स्थानीय लोगों को माॅकड्रिल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी में शुक्रवार को मल्हीपुर में इंडियन ऑयल काॅपरेशन लिमिटेड बरौनी कानपुर पाइप लाइन के द्वारा ऑफ साइट माॅकड्रिल एवं पाइप लाइन सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्रामीण जागरूकता अभियान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस दौरान बरौनी कानपुर पाइप लाइन के पास माॅकड्रिल करके स्थानीय लोगों को माॅकड्रिल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।पाइप में रिसाव होने पर या तेल में आग लगने पर किस तरह से आग पर काबू पाया जा सकता है । आगजनी की घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है। साथ ही पर्यावरण सुरक्षा को लेकर भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आईओसीएल बरौनी कानपुर पाइप लाइन के मुख्य परिचालन प्रबंधक मेघानन्द साह ने कहा कि पाइप लाइन की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सबों की है।

- Sponsored Ads-

आईओसीएल बरौनी कानपुर पाइप लाइन द्वारा ऑफ साइट माॅकड्रिल आयोजित 2जब कभी भी पाइप से तेल की रिसाव दिखे तो अविलंब इसकी सूचना विभाग व स्थानीय थाना को दें ताकि समय रहते कोई भी बड़ी घटना को रोका जा सकें ।जानमाल की हिफाजत हो सकें।आप सबों को सदैव तत्पर रहने की जरूरत है।आपके द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल किया जाएगा वही बरौनी कानपुर पाइप लाइन के अनुरक्षण प्रबंधक राहुल चौहान ने पर्यावरण को भी अक्षुण्ण रखने के लिए पाइप लाइन्स से संबंधित दिए गए सुरक्षा सलाह अति आवश्यक है।तेल रिसाव, मिट्टी,जल व हवा को प्रभावित कर सकती हैं।आप लोगों की सजगता से पर्यावरण को होने वाले नुक़सान को कम किया जा सकता है।

आईओसीएल बरौनी कानपुर पाइप लाइन द्वारा ऑफ साइट माॅकड्रिल आयोजित 3इस अवसर पर बरौनी कानपुर पाइप लाइन के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा ऑफ साइट माॅकड्रिल कर कैसे आगजनी की घटनाओं को काबू पाया जा सकता है सहित अन्य तरह की जानकारी माॅकड्रिल के द्वारा स्थानीय लोगों को दी गई।मंच संचालन इंजीनियरिंग अस्टिटेंट सर्वे प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया।

आईओसीएल बरौनी कानपुर पाइप लाइन द्वारा ऑफ साइट माॅकड्रिल आयोजित 4सभा को बीपीसीएल टर्मिनल मनैजर चित्तरंजन कुमार, एचपीसीएल के आपरेशन मनैजर विकास कुमार, एलपीजी बाटलिग प्लांट मनैजर निखिल वत्स, आईओसीएल मार्केटिंग टर्मिनल मनैजर राजीव रंजन, आशिक अहमद, मनीष कुमार, कुंदन कुमार,पवन कुमार , रामाशीष सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया। मौके पर बरौनी अग्निशामक वाहन, एम्बुलेंस गाड़ी सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। विदित हो कि समय समय पर बरौनी कानपुर पाइप लाइन के द्वारा जगह जगह पर  माॅकड्रिल कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article