खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत भवन में अबतक नही खुला है, आरटीपीएस काउंटर, लोगों को हो रही है परेशानी

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत सरकार भवन में अबतक आरटीपीएस काउंटर नहीं खुलने से आम लोगों को आवासीय,जाती व आय प्रमाण पत्र समेत अन्य काम में हो रही है परेशानी। दुनियां तेजी से डिजिटल हो रही है। देश और प्रदेश में भी सभी कार्यालयों को पेपर लेस कर डिजिटल किया जा रहा है। जिससे आमजनो का काम त्वरित सुविधा जनक हो सके। इन्ही उद्देश्यों को लेकर बिहार सरकार राज्य के प्रत्येक पंचायतो में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवा रही है।

सरकार की सोच है कि पंचायत सरकार बनने से एक ही छतरी के नीचे पंचायत स्तरीय आमजनो का सभी काम एक ही स्थान पर सम्पन्न हो सके। इसके लिए सरकार पंचायत सरकार भवन बनावा रही है। लेकिन बाड़ा में पंचायत सरकार भवन नही बन सका है। यहां पूर्व से ही पंचायत भवन स्थापित है। यहां पंचायत सचिव,  राजस्व कर्मचारी, लेखपाल, कार्यपालक सहायक पदस्थापित है। पंचायत स्तरीय अन्य कर्मचारियो को भी यही से अनुपस्थिति विवरणी प्राप्त करना होता है। लेकिन व्यवहार में यहां कुछ भी नही होता है।

- Sponsored Ads-

खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत भवन में अबतक नही खुला है, आरटीपीएस काउंटर, लोगों को हो रही है परेशानी 2पंचायत में स्थापित कोई भी कर्मचारी पंचायत कार्यालय  में उपस्थित नही रहते हैं। मंगलवार को भी दोपहर करीब 2:20 बजे दैनिक जागरन संवादाता ने जब बाड़ा पंचायत भवन का भ्रमण किया तो पंचायत भवन में ताला लटका था। पंचायत भवन में आरटीपीएस केंद्र है या नही पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि प्रशानिक लापरवाही के कारण आजतक बाड़ा पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर नही खुला है। पंचायत भवन  में आरटीपीएस नही खुलने से पंचायत वासियो को काफी परेसानी होती है। आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, उत्तराधिकार प्रमाणपत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भूस्वामित्व प्रमाणपत्र, कृषक निबंधन इत्यादि प्रमाणपत्रो को प्राप्त करने के लिए 7 से 9 किलोमीटर स्थित प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर आना पड़ता है।

अथवा व्यवसायिक कम्प्यूटर सेंटर से राशि खर्च कर ऑनलाइन करना होता है। विशेषकर छात्रा व महिलाओं को इससे काफी परेशानी होती है। वर्तमान में लेखापाल पूजा कुमार, राजस्व कर्मचारी राम देव मंडल, कार्यपालक सहायक जितेंद्र कुमार, तथा पंचायत सचिव मनीष कुमार यहां पदस्थापित हैं। सबके सब मंगलवार को अपने कार्यालय से अनुपस्थित थे । जसके कारण पंचायत भवन में ताला लटका था।

स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि :-

प्रमोद कुमार ने कहा कि पंचायत में खोले गए पंचायत कार्यालय से समुचित सुविधा पंचायत वासियो को मिलना चाहिए। पंचायत के विकास के बिना देश का विकास सम्भव नही है। पंचायतो की स्वायत्तता आवश्यक है।

खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत भवन में अबतक नही खुला है, आरटीपीएस काउंटर, लोगों को हो रही है परेशानी 3तरुण कुमार रौशन ने बताया कि पंचायत कार्यालय में कर्मियों को नियमित रूप से उपस्थित होने पर पंचायत वासियो को सहूलियत मिलेगी। पंचायत कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित नही रहने से आमजनो को छोटे छोटे कार्यो के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उच्चाधिकारियों को इसे देखना चाहिए।

खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत भवन में अबतक नही खुला है, आरटीपीएस काउंटर, लोगों को हो रही है परेशानी 4सुनील कुमार राय उर्फ महात्मा ने बताया कि बाड़ा पंचायत भवन में अबतक आरटीपीएस काउंटर का शुरुआत नही होना अधिकारियों द्वारा पंचायत की उपेक्षा का द्योतक है। पंचायत में आरटीपीएस नही होने से लोगो को परेसानी होती है। बिना देर किए जनहित में पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर आरम्भ किया जाय।

खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत भवन में अबतक नही खुला है, आरटीपीएस काउंटर, लोगों को हो रही है परेशानी 5राजीव कुमार झा ने बताया कि बाड़ा पंचायत भवन वर्षो से प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है। नियमित रूप से कर्मी कार्यालय में उपस्थिति नही रहते हैं जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। जाति, आवासीय और आय प्रमाणपत्र  जैसे छोटे छोटे कार्यो के लिए लोगो को दौड़ना पड़ता है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है। डीएम सर से हम मांग करतेहैं कि अबिलम्ब बाड़ा पंचायत में आरटीपीएस काउंटर खुलवाने की कृपा करें।

खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत भवन में अबतक नही खुला है, आरटीपीएस काउंटर, लोगों को हो रही है परेशानी 6पंचायत के मुखिया बेबी देवी ने बताया कि बाड़ा में पंचायत  सरकार भवन निर्माण के लिए प्रयासरत हूँ। फिलवक्त पंचायत भवन से सभी कार्य सम्पादित होता है। एक ही कर्मचारी एक से अधिक पंचायतो के प्रभार में होते हैं। जिससे थोड़ी कठिनाई होती है। फिर भी उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कर पंचायत का विकास और जनता की सेवा करना हमारी प्राथिमिकता है।

मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने बताया कि पंचायत कार्यालय बाड़ा को व्यवस्थित करने के लिए हमारे स्तर से प्रयास जारी है । कर्मियों की उपलब्धता होते ही बाड़ा पंचायतभवन पर सीघ्र ही आरटीपीएस काउंटर का स्थापना करवा दिया जाएगा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article