समस्तीपुर: भाई ने बहन के साथ मिलकर अपनी ही मां की निर्मम हत्या, घर के ट्रंक में शव को छुपा दिया

DNB Bharat Desk

 

 

घटना समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा गांव के वार्ड तीन स्थित पैठान टोल की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के समस्तीपुर जिले से हृदय विदारक घटना से मां-बेटे का रिश्ता तार-तार हो गया। एक बेटे ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर मां की निर्मम हत्या कर दी। साथ ही साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से मां के शव को घर में ही ट्रंक में रख दिया। ट्रंक में महिला की लाश मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में भी कोहराम मच गया।घटना समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा गांव के वार्ड तीन स्थित पैठान टोल की है।

- Sponsored Ads-

मृतक की पहचान गांव के ही मंसूरी खान की पत्नी जुवैदा खातून के रुप में की गयी है। घटना की सूचना मिलते ही दलसिंहसराय डीएसपी नजीब अनवर सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है। फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पायी है।हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परिवार के ही चार सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article