खगड़िया: परबत्ता के एलेक्स सेवा सदन को फर्जी बता पदाधिकारियों ने किया सील

DNB BHARAT DESK

 

सीएचसी प्रभारी डॉक्टर कशिश ने बताया की सिविल सर्जन खगड़िया के आदेश पर सील किया गया है।

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया जिले के परबत्ता स्थित कबीर मठ के पास संचालित एलेक्स सेवा सदन को अधिकारियों ने घंटों निरीक्षण कर व कागजी प्रक्रिया जांच पड़ताल सह जिला स्वास्थ्य अधिकारी सीएस के आदेशानुसार सील किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ कशिश,बीएचएम रिपुंजय, चिकित्सक डॉ हरिनंदन शर्मा, एसआई अजय कुमार समेत कई अन्य पुलिस कर्मियो की मौजूदगी देखी गई।

- Sponsored Ads-

खगड़िया: परबत्ता के एलेक्स सेवा सदन को फर्जी बता पदाधिकारियों ने किया सील 2वहीं मौके पर मौजूद सीएचसी प्रभारी डॉक्टर कशिश ने बताया की सिविल सर्जन खगड़िया के आदेश पर सील किया गया है। सील के दौरान बीडीओ अखिलेश कुमार, डॉ एच एन शर्मा विधि व्यवस्था के मद्देनजर परबत्ता थाना के दरोगा अजय कुमार भी मौजूद थे । जहां अधिकारियों ने एलेक्स सेवा सदन के एक बंद कमरे का ताला भी तोड़ डाला, इतना ही नहीं वही अधिकारियों द्वारा तोड़े गए कमरे से ऑपरेशन करने से जुड़े व मेडिकल कार्य में लाए जाने वाले कुछ सामान बरामद हुआ।

खगड़िया: परबत्ता के एलेक्स सेवा सदन को फर्जी बता पदाधिकारियों ने किया सील 3इस बाबत पूछे जाने पर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर कशिश ने कहा कि सिविल सर्जन के आदेश पर मुख्य द्वार समेत पांच  कमरे को सील किया गया है। ऐसा पूछे जाने पर कि आपने किस आरोप में सील किया। उन्होंने बताया कि संचालक से कागजों की मांग की गई है, जिसमें कुछ कागजात सन्देहास्पद लग रहा है, इसके उपरांत पूरी जांच पड़ताल के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। हालांकि इस सील को लेकर क्षेत्रों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं वही सील के दौरान मौजूद दरोगा अजय कुमार ने बताया कि सीएससी प्रभारी डॉक्टर कशिश ने विधिवत लिखित थाना को दिया था, जिसके बाद वह विधि व्यवस्था संधारण के मध्य नजर पहुंचे हुए।

खगड़िया: परबत्ता के एलेक्स सेवा सदन को फर्जी बता पदाधिकारियों ने किया सील 4अंततः उक्त मामले पर पुछताछ में एलेक्स सेवा सदन के संचालक डॉ संजय कुमार ने कहा कि क्लीनिक संचालक को लेकर हमारे पास सभी दस्तावेज खगड़िया सीएस के द्वारा पुरी है। परंतु विपक्षी अन्य निजी क्लीनिक संचालकों की द्वारा साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है। जिसको लेकर मैं अपने स्तर से कानूनी प्रक्रिया के तहत मौजूद सभी पदाधिकारियों के ऊपर जांच कर कार्यवाही की मांग करेंगे।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article