पूर्व नगर विधायक अमिता भुषण ने यूवाओं के हौसले को की तारीफ, लगाई जय श्री कृष्ण के नारे 

DNB Bharat Desk

वीरपुर में आयोजित पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला की खियाती दुर दुर तक फैल गई है। शायद इसी वजह से पूर्व नगर विधायक अमिता भुषण ने मंगलवार को देर रात में दी ग्रेट यूथ सोसायटी द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला के कला मंच से वीरपुर प्रखंड वाशियो के द्वारा किए गए श्री कृष्ण जन्माष्टमी पुजा के अवसर पर विशाल कार्यक्रम और दुर दुर से आए श्रद्धालुओं की सेवा भाव को देख प्रसन्न हो।

- Sponsored Ads-

 पूर्व नगर विधायक अमिता भुषण ने यूवाओं के हौसले को की तारीफ, लगाई जय श्री कृष्ण के नारे  2यूवाओं के हौसले की तारीफ करते हुए जय श्री कृष्ण के नारे से क्षेत्र को एक बार फिर से गूंजायमान कर दी।कला मंच से मेला में आए श्रद्धालुओं से अपील करते हुए उन्होंने कहीं आज भगवान श्रीकृष्ण के बताए उपदेशों पर चल कर ही समाज और देश को सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने बिना किसी पार्टी या राजनीतिक नेताओं का नाम लिए कहीं वर्तमान समय में इस्कुल जाने वाली बच्ची हो,या काॅलेज जाने वाली छात्रा,या फिर सरकारी कार्यालयों में काम करने वाली महिलाएं देश भर में कहीं भी सुरक्षित नहीं है।

पूर्व नगर विधायक अमिता भुषण ने यूवाओं के हौसले को की तारीफ, लगाई जय श्री कृष्ण के नारे  3उन्होंने कहा शिक्षा, स्वास्थ्य,रोजी रोजगार,वीदेश निती सब के सब चौपट हो गये हैं।स लिए अब समय आ गया है कि जो समाजीक समरसता,देश की सुरक्षा, यूवाओं के बारे में सोचें उसे आप तरजीह दें।इस से पुर्व दी ग्रेट यूथ सोसायटी के सदस्यों ने पूर्व विधायक को पुष्प माला,पाग,चादर से सम्मानित किया मौके पर हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article