डीएनबी भारत डेस्क
राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी और जनकल्याणकारी योजना को धरातल पर तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता में है। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर एस सी एसटी, महादलित मुहल्लों को चिन्हित कर रोस्टर प्रणाली के अनुसार बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पपरौर पंचायत के भलाई स्थान रविदास मुहल्ला में शनिवार को भीम समग्र जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर लाभार्थियों के बीच मुख्यमंत्री सहायता निश्चय योजना में -7, राशनकार्ड -7 आयुष्मान कार्ड-7, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र-7,मनरेगा जॉब कार्ड- 3 , श्रम कार्ड, गैस कनेक्शन्स, आधार कार्ड -3 सहित कई अन्य चीजें वितरित किया गया है।

साथ ही साथ सभी लोगों से उनके शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों से निष्पादित किया जाएगा। उक्त बातें पपरौर पंचायत में आयोजित शिविर के शिविर प्रभारी डा संजीव कुमार ने कहा। वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह ने कहा कि हर घर ,हर व्यक्ति तक, हर सरकारी योजनाओं को पहूंचाया जाएगा और महादलित मुहल्लों में भुमि उपलब्ध होने पर मंत्रालय स्तर से एक कल्याण भवन का निर्माण कराया जाएगा । इसके लिए बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 7 पंचायतों को चिन्हित किया गया है।
उन्होंने मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया अरविंद सिंह से इस ओर पहल करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा इससे इस समाज के उत्थान में एक बड़ा सहयोग हो जाएगा। मौके पर शिविर प्रभारी डा संजीव कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, पंचायत सचिव विरेश कुमार सिंह, उप मुखिया अरविंद पासवान, महादलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष जदयू प्रवीण कुमार, पीआरएस नागमणि कुमार, एएनएम हीना कुमारी, विकास मित्र सनोज कुमार, कार्यपालक सहायक शिव कुमार, आंगनबाड़ी सेविका बेवी देवी, अर्चना कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट