भीम समग्र जनसंवाद कार्यक्रम में लाभार्थियों के बीच राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, गैस कनेक्शन्स किए गए वितरित – शिविर प्रभारी

DNB Bharat Desk

राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी और जनकल्याणकारी योजना को धरातल पर तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता में है। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर एस सी एसटी, महादलित मुहल्लों को चिन्हित कर रोस्टर प्रणाली के अनुसार बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पपरौर पंचायत के भलाई स्थान रविदास मुहल्ला में शनिवार को भीम समग्र जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर लाभार्थियों के बीच मुख्यमंत्री सहायता निश्चय योजना में -7, राशनकार्ड -7 आयुष्मान कार्ड-7, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र-7,मनरेगा जॉब कार्ड- 3 , श्रम कार्ड, गैस कनेक्शन्स,  आधार कार्ड -3  सहित कई अन्य चीजें वितरित किया गया है।

- Sponsored Ads-

भीम समग्र जनसंवाद कार्यक्रम में लाभार्थियों के बीच राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, गैस कनेक्शन्स किए गए वितरित - शिविर प्रभारी 2साथ ही साथ सभी लोगों से उनके शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों से निष्पादित किया जाएगा। उक्त बातें पपरौर पंचायत में आयोजित शिविर के शिविर प्रभारी डा संजीव कुमार ने कहा। वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह ने कहा कि हर घर ,हर व्यक्ति तक, हर सरकारी योजनाओं को पहूंचाया जाएगा और महादलित मुहल्लों में भुमि उपलब्ध होने पर मंत्रालय स्तर से एक कल्याण भवन का निर्माण कराया जाएगा ‌। इसके लिए बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 7 पंचायतों को चिन्हित किया गया है।

भीम समग्र जनसंवाद कार्यक्रम में लाभार्थियों के बीच राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, गैस कनेक्शन्स किए गए वितरित - शिविर प्रभारी 3उन्होंने मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया अरविंद सिंह से इस ओर पहल करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा इससे इस समाज के उत्थान में एक बड़ा सहयोग हो जाएगा। मौके पर शिविर प्रभारी डा संजीव कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, पंचायत सचिव विरेश कुमार सिंह, उप मुखिया अरविंद पासवान, महादलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष जदयू प्रवीण कुमार, पीआरएस नागमणि कुमार, एएनएम हीना कुमारी, विकास मित्र सनोज कुमार, कार्यपालक सहायक शिव कुमार, आंगनबाड़ी सेविका बेवी देवी, अर्चना कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article