डीएनबी भारत डेस्क
समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय वीरपुर के द्वारा गूरूवार को सेक्टर-2 और 4 की सेविकाओं को वीरपुर किसान भवन के पास अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 पर पोषण ट्रैकर से संबंधित ट्रेनिंग एलएस शारदा कुमारी,रंजू कुमारी, नुतन कुमारी, पुष्पा कुमारी,
बीसी ज्योति कुमारी के द्वारा टीएचआर पीएमवाय फोर्म भरने, वृद्धि निगरानी, गृह भ्रमण, आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित अन्य गतिविधियों को भी दस्तावेज़ी करने से संबंधीत जानकारी को दी गई।
मौके पर वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, भवानंदपुर और पर्रा पंचायत की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं मौजूद थीं।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्ल्व झा की रिपोर्ट