डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के मेघौल स्थित बाबा भीड़ स्थान, पाराशर धाम मेघौल में नवनिर्मित मंदिर मे स्थापित हनुमान प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्वान पंडित स्वामी बिहारी आचार्य ,पंडित गोपाल कृष्ण ठाकुर, अभिषेक झा ,मुख्य यजमान अमरेंद्र प्रसाद सिंह ,प्रोफेसर मुन्नी कुमारी ,जयप्रकाश सिंह ,चंद्र केतु सिंह ,निरंजन कुमार सिंह ,मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, केदार प्रसाद सिंह ,उमाशंकर प्रसाद सिंह ,पं स स प्रतिनिधि मनीष कुमार आदि के नेतृत्व में सैकड़ो लोग हाथी घोड़ा गाजा बाजा के साथ 251 कन्याओं का कलश शोभायात्रा निकल गया।

कलश शोभा यात्रा पाराशर धाम से चलकर स्थानीय बुढ़ी गंडक नदी के शिवालय घाट में वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश में जल भरकर पछियारी शिवालय ,दफेदार जी का चौबटटा ,स्कूल चौक , हनुमान चौक ,धर्मगाछी होते हुए वापस परासरधाम आकर संपन्न हो गया ।यहां विद्वान पंडितो द्वारा वैदिक विधि विधान से यज्ञ मंडप में कलश को स्थापित किया गया। कलश स्थापना के पश्चात विधि पूर्वक प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का कार्यक्रम आरंभ किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष केदार प्रसाद सिंह ने बताया कि आज शनिवार को अन्ना अन्न स्नान, दुग्ध स्नान ,घृत स्नान ,मंत्र स्नान ,पंचगवय स्नान करा प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान किया जाएगा ।
रविवार को विधि विधान पूर्वक प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराया जाएगा। तत्पश्चात अष्टयामयज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा ।सोमवार को अष्टम यज्ञ के कलश विसर्जन एवं प्रसाद वितरण के साथ तीन दिवसीय यज्ञ का समापन होगा ।इस मौके पर ग्रामीण दिलीप सिंह, सनातन मिश्रा, रविंद्र मिश्रा, सुभाष कुमार कारी प्रसाद सिंह, बाबा ,संतोष कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट