तेघड़ा के आधारपुर तीनमुहानी ठाकुरवाड़ी में 14 फरवरी से श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ, त्यागी बाबा के 70वें निर्वाण दिवस पर भव्य आयोजन

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री त्यागी बाबा नरसिंह दास जी महराज जी के 70वें महा निर्वाण दिवस की पुण्य स्मृति में आगामी 14 फरवरी से तेघड़ा प्रखंड के आधारपुर तीनमुहानी ठाकुरवाड़ी में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ सह संस्कार यज्ञ का आयोजन किया गया है l

- Sponsored Ads-

सोमवार को इसकी जानकारी देते हुये श्री श्री 108 श्री त्यागी गोपाल दास जी महराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्यागी बाबा नरसिंह दास जी महराज के निर्वाण दिवस की पुण्य स्मृति में दिनांक 14-02-2026 से लेकर दिनांक- 22-02-2026 तक आधारपुर  तीनमुहानी ठाकुरवाड़ी के प्रांगण में श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें श्री राम किंकराचार्य जी महराज का कथावाचन होगा l उन्होंने बताया कि दिनांक 13-02-2026 को विशाल कलश यात्रा निकाला जायेगा l

तेघड़ा के आधारपुर तीनमुहानी ठाकुरवाड़ी में 14 फरवरी से श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ, त्यागी बाबा के 70वें निर्वाण दिवस पर भव्य आयोजन 2दिनांक 15-02-2026 को वत्स सेवा समिति के द्वारा कन्याओं का सामूहिक विवाह का कार्यक्रम है  वहीं दिनांक 21-02-2026 को रामार्चा पूजा तथा दिनांक 22-02-2026 को सामूहिक यगोपवित संस्कार तथा कथा समापन और भंडारा होगा l उन्होंने कहा कि इस अवसर पर दूर दूर से बड़ी संख्या में साधु संतों का आगमन होगा l

तेघड़ा के आधारपुर तीनमुहानी ठाकुरवाड़ी में 14 फरवरी से श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ, त्यागी बाबा के 70वें निर्वाण दिवस पर भव्य आयोजन 3पूर्व मुखिया कृष्ण मोहन सिंह, अमोद सिंह आदि ने लोगों से इस वृहत आयोजन में सहयोग कर इसे सफल बनाने की अपील की l मौके पर शिक्षक रंजीत कुंवर, प्रमोद कुमार सिंह, सुधीर चौधरी, रंजीत कुमार सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे l

Share This Article