खगड़िया में भीषण अगलगी में तीन घर समेत लाखो रुपये की संपत्ति जलकर राख,पांच मवेशियों की झुलसकर हुई मौत

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल्हड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 10 के सलारपुर चौक से महज 500 मीटर दक्षिण जीएन बांध से पश्चिम सेट 3 घरों में भीषण आग लगी से लाखों रुपए की कीमती सामान जलकर राख होने की सूचना मिल रही है। जबकि वहीं 5 की संख्या में पालतू पशुओं जैसे बकरियां भी जलने की बात बताई जा रही है। आग की लपेटे को देख स्थानिक क्षेत्रों में कुछ पल अफरातफरी का माहौल बनी हुई नज़र आई।

- Sponsored Ads-

खगड़िया में भीषण अगलगी में तीन घर समेत लाखो रुपये की संपत्ति जलकर राख,पांच मवेशियों की झुलसकर हुई मौत 2वहीं उक्त घटनाक्रम में पीड़ित जनार्दन यादव,बिनोद यादव, राजा कुमार यादव बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की माने तो घटना खाना बनाने वाली गैस सिलेंडर लीक होने पर भीषण आग की घटना बताई जा रही है। घटनाक्रम की सुचना पर दमकल कर्मियों द्वारा घंटों कड़ी मशक्कत के बाद हीं उक्त घटना पर काबू पाये जाने की बात बताई गई है। इतना ही नहीं बताते चलें कि घटना के उपरांत घंटों देर तक विद्युत सेवा भी बाधित की गई है।

खगड़िया में भीषण अगलगी में तीन घर समेत लाखो रुपये की संपत्ति जलकर राख,पांच मवेशियों की झुलसकर हुई मौत 3बहरहाल उक्त घटनाक्रम के कारणों को लेकर कोई खबर संकलन तक कोई मुख्य कारणों का स्थाई पता नहीं चल पाई थी। वहीं पुछताछ में पीड़ित जनार्दन यादव,बिनोद यादव, राजा कुमार यादव आदि ने बताया कि घटनाक्रम में 3 घर जलकर राख हुई है। जिसमें 5 बकरियां, खाद्य सामग्री आदि कई कीमती सामान जलकर राख हो गई है। इतना ही नहीं वहीं पुछताछ में पीड़ितों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सुचना प्राप्त कराने के उपरांत प्रखंड मुख्यालय से एक भी कर्मी या अधिकारी घंटों बीतने के बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे ना ही पीड़ित का कोई संतोषजनक जवाब हीं दी गई है।

खगड़िया में भीषण अगलगी में तीन घर समेत लाखो रुपये की संपत्ति जलकर राख,पांच मवेशियों की झुलसकर हुई मौत 4जबकि वहीं पुछताछ में परबत्ता अंचलाधिकारी सीओ चंदन कुमार ने कहा कि आगजनी मामले पर तहकीकात जारी है। पीड़ित परिवार जनार्दन यादव,बिनोद यादव, राजा कुमार यादव द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त होने और संबंधित कर्मियों द्वारा जांचोपरांत हीं आगजनी घटनाक्रम के कारणों का स्थाई पता लगाई जाएगी। अंततः उन्होंने कहा कि उक्त घटनाक्रम में पीड़ित परिवार को विभागीय कागज़ी प्रक्रिया पुरी होने के पश्चात उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article