पति-पत्नी के बीच विवाद में बच्चे की हत्या की आशंका
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीनगर पंचायत के वार्ड संख्या-8 स्थित मालीनगर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बीती रात घर से लापता हुए तीन मासूम बच्चों के शव सुबह उनके घर से महज 15 गज की दूरी पर स्थित एक कुएं से बरामद किए गए। तीनों मासूम सहोदर भाई है। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से बाहर निकाला।
वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम जांच में जुट गई है। इधर शक के आधार पर पुलिस ने मृत तीनों बच्चों की मां को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर घटनास्थल पर एसपी अशोक मिश्रा भी पहुंचे। उन्होंने बताया की पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। बीते शाम भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया।
इधर घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। ग्रामीण द्वारा मां पर तीनों बच्चों का गला घोंटकर हत्या कर दिये जाने चर्चा की जा रही हैं। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गांव में चर्चा के अनुसार बीती शाम दोनों पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ था।
इस बीच सभी सोने चले गये तो रात लगभग डेढ़ बजे के आसपास बच्चों की मां ने तीनों मासूम की घला घोंटकर हत्या कर दी और शव को कुंए में फेंक दिया। फिर सुबह होने पर बच्चों के गायब होने का हल्ला करने लगी। पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ और कंबल में खून देखकर उसपर शक हुआ।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट