डाक कर्मियों का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहने से डाक सेवा पुर्ण रुप से रहा ठप

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में कमलेश चंद्रा की रिपोर्ट लागू नही करने के विरोध में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार की तीसरे दिन भी जारी रही । इस मौके पर उप डाक घर मेघौल परिसर में ग्रामीण डाक पालों ने अपने साथी सौरभ कुमार और देव नारायण यादव के नेतृत्व में डाकघर में तालाबंदी कर धरना दिया और कामकाज को ठप रखा ।

- Sponsored Ads-

ग्रामीण डाकपालों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा डाक कर्मियों के हित में खुद के द्वारा गठित कमलेश चंद्रा कमिटी की रिपोर्ट की अनुसंसा को अबतक लागू नही किया गया है । इसके चलते हम ग्रामीण डाक सेवको को नुकशान हो रहा है । हमारी संघ ने बार बार केंद्र सरकार को चंद्रा कमिटी की रिपोर्ट लागू करने के लिए अनुरोध करता जाता है ।

डाक कर्मियों का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहने से डाक सेवा पुर्ण रुप से रहा ठप 2लेकिन सरकार की कान पर जूं नही रेंग रहा है । बाध्य होकर पूरे देश मे ग्रामीण डाककर्मी मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है । मौके पर ग्रामीण डाकपाल राजा बाबू , शंकर प्रसाद , आनंद कुमार , बिमल कुमार यादव , मो.मुस्तकीम, शिव शंकर ठाकुर आदि मौजूद थे ।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article