सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन दोनों ग्रुप की परीक्षा में दो सहोदर भाई शशांक व शिवांश ने पाई सफलता, इलाके में हर्ष

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर| बेगूसराय सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में बेगूसराय जिले के गोविंदपुर तीन पंचायत अंतर्गत राजापुर निवासी पूर्व मुखिया स्व जयकांत राय का पोता व मुरारी राय के दोनों पुत्र शशांक शेखर और शिवांश शेखर ने एक साथ सफलता प्राप्त कर प्रखंड और गांव का नाम रोशन किया है। शशांक और शिवांश की प्रारंभिक शिक्षा सेंट पॉल बेगूसराय में संपन्न हुई ।यहां से इंटरमीडिएट प्रथम श्रेणी से  उत्तीर्ण होने के पश्चात दोनों भाई ने एक साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया आईसीएआई के द्वारा आयोजित परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त किया है ।

- Sponsored Ads-

अब उनकी तैयारी स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए आरंभ है। शशांक के पिता कोचिंग संचालक है, जबकि माता जुली कुमारी गृहणी है । दोनों भाई ने घर पर ही तैयारी करके सफलता प्राप्त किया है। अपनी सफलता पर शिवांश और शशांक ने बताया कि आपके पास यदि जज्बा और लगन है तो कोई भी बाधा आपकी सफलता को रोक नहीं सकता है ।उन्होंने कहा कि असफलता होने पर भी बच्चों को निराश नहीं होना चाहिए । क्योंकि असफलता ही सफलता की सीढ़ी होता है।

सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन दोनों ग्रुप की परीक्षा में दो सहोदर भाई शशांक व शिवांश ने पाई सफलता, इलाके में हर्ष 2दोनों भाई की सफलता पर सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर राय, सरपंच रविंदर  राय, सहकारिता बैंक के पूर्व प्रबंधक महेश्वर सिंह, अमरेंद्र राय, प्रोफेसर पीके झा प्रेम, आलोक कुमार, पैक्स अध्यक्ष मन्नू कुमार , जुगल किशोर राय ,चुन चुन कुमार,सहित अनेक लोगों ने बधाई दिया है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article