नालंदा में पंचायत कार्यसमिति की बैठक में हंगामा, वार्ड सदस्यों ने मुखिया के खिलाफ खोला मोर्चा

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहारशरीफ प्रखंड के हरगामा पंचायत में 23 फरवरी को कार्यकारिणी समिति की बैठक मुखिया आशिया फातिमा की उपस्थिति में की गई। इस कार्यकारिणी की बैठक के दौरान मुखिया की मनमानी रवैया को लेकर हंगामा भी हुआ। वार्ड सदस्य ने कहा कि मुखिया पति दबंगई के मकसद से हमेशा पास में बाउंसर रखते हैं ताकि पंचायत में मनमानी कर सके। वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य ने कहा कि हमारे पंचायत में जो भी योजना से संबंधित विकास का काम होता है। उससे पहले कार्यकारिणी की बैठक होती है उसके बाद ही किसी भी योजना पर मुहर लगती है लेकिन इसके विपरीत हरगामा पंचायत में बिना कार्यकारिणी समिति के बैठक के ही योजना का पैसा का बंदरबांट हो जाता है।

- Sponsored Ads-

जब वार्ड सदस्यो के द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो मुखिया पति के द्वारा वार्ड सदस्यों को डरा धमका कर तोड़ने की कोशिश की जाती है। 23 फरवरी को भी कार्यकारिणी की समिति के दौरान जबरन वार्ड सदस्य को योजना संबंधी कागजात पर हस्ताक्षर करने को कहा गया जब वार्ड सदस्यों ने इसका विरोध किया तो मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसी समस्या को लेकर वार्ड सदस्यों ने उप विकास आयुक्त एवं पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की गुहार लगाई है।

नालंदा से ऋषिकेश 

Share This Article