बेगूसराय जिला के बलिया थानाक्षेत्र अंतर्गत मंसूरचक गांव की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बीते शाम दबंग पड़ोसियों ने मामूली बात को लेकर एक युवक को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के मसूरचक गांव की है।
पीड़ित सुमन कुमार पोद्दार ने बताया कि वह अपनी गाड़ी को अपने दरवाजे पर लगाए हुए था उसी वक्त परोशी रंजन कुमार भी अपनी गाड़ी लेकर आया और उसकी गाड़ी में ठोकर मार दी और जब उसने इस बात के लिए मना किया तब रंजन कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ पहुंच गया और ईंट पत्थर से हमला करने लगा और फिर पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
हंगामा देख पर पड़ोस के लोग पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत करवाया तथा सुमन कुमार पोद्दार को पहले बलिया पीएचसी में भर्ती कराया। जहां मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल सुमन कुमार पोद्दार का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू