Header ads

प्यार में धोखा पति गया प्रदेश गया तो पत्नी सास को सोए हुए छोर फरार

DNB BHARAT DESK

प्यार में धोखा पति गया प्रदेश गया तो पत्नी सास को सोए हुए छोर फरार

डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय, वीरपुर :  वीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से सनसनीखेज मामला इस समय सामने आ रही है।पति प्रदेश गया तो पत्नी सास को सोए हुए छोर रात में फरार हो गयी है। पीड़ित सास ने वीरपुर थाना में आवेदन देकर घटना से संबन्धित सुचना दिया है। थाना को दिए आवेदन में पीड़ित सास ने लिखी है कि मेरे बेटा और पुत्हु के बिच दो साल पूर्व प्रेम प्रबान चढ़ा था। दोनों भाग कर हरिगीरी धाम में 28 फरवरी 21 को शादी भी कर लिया। उस रोज से दोनों हंशी खुशी रह भी रहें थे। इधर दो मांह पहले मेरा बेटा प्रदेश गया है। पुतहु हमें रात में सोए हुए छोर कर फरार हो गयी है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना से संबन्धित आवेदन आया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्यार में धोखा पति गया प्रदेश गया तो पत्नी सास को सोए हुए छोर फरार 2

 बेगूसराय, वीरपुर से  गोपाल झा 

Share This Article