बछवाड़ा के चमथा में नौ दिवसीय पंच कुण्डीय रूद्र महायज्ञ को ले निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

DNB Bharat Desk

कलश शोभा यात्रा में 2101 कुंवारी कन्याओं ने कलश साथ शामिल थी।

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चमथा एक पंचायत के चमथा छोटखूंट गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में विश्व शांति व मानव कल्याण को लेकर आयोजित नौ दिवसीय पंच कुण्डीय रुद्र महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई । कलश शोभायात्रा में इलाके के बच्चे बूढ़े नौजवान महिला पुरुष सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे । वही भव्य कलश शोभा यात्रा में 2101 कुंवारी कन्याओं ने कलश साथ शामिल थी ।
बछवाड़ा के चमथा में नौ दिवसीय पंच कुण्डीय रूद्र महायज्ञ को ले निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा 2बताते चलें कि भव्य कलश शोभा यात्रा चमथा एक पंचायत के चमथा छोटखूंट गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से गाजे-बाजे, हाथी घोड़ा के साथ प्रारंभ किया गया। कलश  शोभायात्रा चमथा छोटखूंट गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर यज्ञ स्थल से चलकर चमथा छोटखूंट गांव,लक्ष्मण टोल, भारत माता चौक बुधन चौक होते हुए रजौली गांव ,गोपटोल आदि गांवों का भ्रमण करते हुए राजा जनक घाट गंगा नदी तट गंगा मैया की जय का जयकारा लगाते हुए पहुंचा । जहां सनातन धर्म व पूजा विधि विधान के साथ माता गंगा का पूजा अर्चना कर यज्ञ कार्य के लिए 2101 कुंवारी कन्याओं ने कलश में गंगा जल लेकर पूरा जयकारे लगाते हुए पुनः चमथा एक पंचायत के छोटखूंट गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर यज्ञ स्थल पहुंचा ।
बछवाड़ा के चमथा में नौ दिवसीय पंच कुण्डीय रूद्र महायज्ञ को ले निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा 3भव्य कलश शोभायात्रा में शामिल भक्त जनों की जयकारे से समूचा इलाका गुंजायमान व भक्तिमय हो गया । कलश यात्रा के मंदिर परिसर पहुंचने के उपरांत विद्वान ब्राह्मणों व वेद आचार्य के द्वारा विधिवत  भूमि पूजन व देव निमंत्रण व देव आवाह्न किया गया । विश्व शांति व मानव कल्याण महायज्ञ के संयोजक अमरदीप  कुमार ने बताया कि विश्व शांति व मानव कल्याण को ले नौ दिवसीय पंच कुण्डीय महायज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।
बछवाड़ा के चमथा में नौ दिवसीय पंच कुण्डीय रूद्र महायज्ञ को ले निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा 4जो कि 28 नवम्बर 2023 शोभा यात्रा से प्रारंभ किया गया है और 7 दिसंबर 2023 तक चलेगा ।कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक दिन में प्रवचन, रामचरितमानस नवाह परायण , श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह, श्रीमद् देवी भागवत पारायण पाठ ,श्रीमद् गीता 18 अध्याय नित्य पाठ ,बाल्मीकि रामायण से सुंदरकांड का नित्य पाठ ,गायत्री मंत्र महायज्ञ जाप ,दुर्गा सप्तशती पाठ व  नित्य हवन किया जाएगा ।
बछवाड़ा के चमथा में नौ दिवसीय पंच कुण्डीय रूद्र महायज्ञ को ले निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा 5उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण रॉबिन्स कुमार सिंह भंडारी,मोहन कुमार,मृतुन्जय कुमार,शातिन्द्र सिंह,निरंजन सिंह समेत चमथा के संपूर्ण गांव वासी समेत इलाके के दर्जनों नौजवान तन मन धन से लगे हुए हैं ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article