नालंदा:सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के सफल आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन

DNB Bharat Desk

श्रीधाम वृंदावन के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री श्याम शुभम जी महाराज करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन।

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-आगामी 28 नवंबर से 4 दिसंबर 2023 तक रहुई प्रखंड के मैदान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है। गौरतलब है कि समस्त रहुई प्रखंड के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जनप्रतिनिधि अविनाश मुखिया के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

- Sponsored Ads-

अविनाश मुखिया ने कहा कि आगामी 27 नवंबर 2023 को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगा। प्रखंड में सुख शांति और लोगों में आपसी भाईचारा बढ़े इसी उद्देश्य को लेकर प्रखंड परिसर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

नालंदा:सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के सफल आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन 2 सनातन धर्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों में सनातन धर्म के प्रति जागरूकता बढ़े। इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का उद्घाटन रहूई प्रखंड के जनप्रतिनिधि एवम श्रीधाम वृंदावन के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम शुभम जी महाराज के द्वारा किया जाएगा।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article