बेगूसराय मे शिवरात्रि से पुर्व जमीन से निकला शिवलिंग, पूजा अर्चना को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय मे महाशिवरात्रि के ठीक पहले एक अद्भुत और चमत्कारिक घटना ने लोगो को भक्ति रस से सराबोर होने का मौका दे दिया है। जिसे देखने और सुनने के लिए  दूरदराज से लोगो का हुजूम मौके पर पहुँच रहा है। लोगो की भीड़ और आस्था ने रातो रात इस स्थान को चर्चित कर दिया है ।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय मे शिवरात्रि से पुर्व जमीन से निकला शिवलिंग, पूजा अर्चना को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ 2दरअसल बेगूसराय के सदर प्रखंड के नीमाचांदपुरा इलाके के परना पंचयात मे बीती रात एक शिवलिंग का जमीन के अंदर से अचानक से उदय हुआ।  इसकी खबर इलाके मे जंगल मे आग की तरह फैल गई जिसके बाद रात से ही लोग मौके पर पहुँच कर पूजा अर्चना मे तल्लीन हो गए । महाशिवरात्रि के ठीक पहले भगवान शिव के शिवलिंग के अचानक से जमीन के अंदर से निकल जाने को लोग चमत्कार और ईश्वर की कृपा मान रहे है।

बेगूसराय मे शिवरात्रि से पुर्व जमीन से निकला शिवलिंग, पूजा अर्चना को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ 3अचानक से जमीन के अंदर से निकलने वाले शिबलिंग की पूजा अर्चना मे रात से ही तल्लिन है। और अब यहाँ मंदिर बनाने की बात कर रहे है। इस संबंध मे लोग बताते है की चमत्कारी है। अचानक शिवलिंग निकलना यह अपने आप में अद्भुत है।

Share This Article