केबीसी के हॉट सीट पर बैठकर नालंदा के कार चालक ने जीता 06 लाख 40 हजार

DNB Bharat

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बैठाना सौभाग्य की बात, पत्नी परिजन एवं ग्रामीणों में खुशी की लहर

डीएनबी भारत डेस्क 

केबीसी के हॉट सीट पर बैठकर नालंदा जिले के एक कार चालक सदी के महानयक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए  6 लाख 40 हजार रुपया जीतने में सफलता पाई है। उसकी इस उपलब्धि पर पत्नी परिजन एवं ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

- Sponsored Ads-

केबीसी के हॉट सीट पर बैठकर नालंदा के कार चालक ने जीता 06 लाख 40 हजार 2

हॉट सीट पर बैठने वाले चालक सोहसराय के बबूरबन्ना निवासी सुजीत कुमार हैं। यहां पत्नी के साथ रहकर वह एक डॉक्टर की गाड़ी चलाने के साथ बीपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। शुक्रवार की रात सुजीत का कार्यक्रम टीवी चैनल पर प्रसारित हुआ। सुजीत ने बताया कि 4 नवंबर को उनकी अमिताभ बच्चन से मुलाकात हुई।

हॉट सीट पर बैठ वह महानायक के सवालों का जवाब दे रहे थे। रूपहले पर्दे पर दिखने वाले महानायक को सामने से देख वह नर्वस हो गए। अमिताभ बच्चन ने बातचीत कर उन्हें सामान्य स्थिति में लाया। फिर उनसे सवाल किए। केबीसी में महानायक के साथ बैठने का अवसर मिलने पर सुजीत की धर्मपत्नी और परिवार वाले काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article