मुखिया को मोबाइल पर जान से मार देने की धमकी देने वाला बाप बेटा गिरफ्तार

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना पुलिस ने सरौंजा से किया आरोपी को गिरफ्तार।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र के रतनमन बभनंगामा पंचायत के मुखिया मोहम्मद मोख्तार को मंगलवार को दिन के लगभग साढ़े नौ बजे में फोन पर धमकी मिला था कि हमारा रुपया दे दो नहीं तो जान से मार देंगें। संबंधित मामलों में थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने वैज्ञानिक तरीके से अनूशंधान करते हुए सरौंजा गांव से बाप बेटा को गिरफतार कर लिया है।

थाना सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरौंजा निवासी मोहम्मद नौसाद के पुत्र मोहम्मद नौसेर नवा के द्वारा एक भोले भाले लोगों का आधार नंबर के माध्यम से सीम खरीदकर मुखिया को धमकी दिया गया था। इस संबंध में थाना पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर नशेरी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर बेगूसराय जेल भेज दिया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा

TAGGED:
Share This Article