नालंदा में आपसी विवाद में हत्या के आरोपी के घर चला बुलडोजर

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

यूपी की तर्ज पर नालंदा में भी अपराधियों के घर पर बुलडोजर और जेसीबी मशीन चलाई जा रही है। दरअसल नालंदा जिले के मानपुर थाना इलाके के अलोदिया गांव में बीती 19 जनवरी की रात पूर्व के विवाद को लेकर गोलियां चली थी। जिसमें 19 वर्षीय विकास कुमार उर्फ मुस्कान को गोली लगी और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में गांव के ही अतुल सिंह उर्फ बजरंगी, संजय सिंह और उनके पुत्र सुशांत सिंह उर्फ सोनी सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।

- Sponsored Ads-

इन लोगों के घर पर पहले इश्तिहार चिपकाए गए जब यह लोग हाजिर नहीं हुए तब न्यायालय के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बल सदर डीएसपी डॉक्टर शिवली नोमानी के नेतृत्व में गांव पहुंची और नामजद अभियुक्तों के घर पर जेसीबी मशीन चला कर घर की कुर्की जब्ती की गई। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से इस गांव में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि अलोदियासराय गांव में कुर्की जब्ती को लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी क्योंकि यह इलाका काफी संवेदनशील भी माना जाता है।

नालंदा से ऋषिकेश 

Share This Article