राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर सदर अस्पताल बेगूसराय में स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

DNB Bharat Desk

 

कैंसर अन्य बीमारियों की अपेक्षा सबसे अधिक जानलेवा साबित हो रही है और इसके लिए एक जागरूकता की आवश्यकता है- डॉ गोपाल मिश्रा (प्रभारी सिविल सर्जन)

डीएनबी भारत डेस्क

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर आज बेगूसराय सदर अस्पताल में भी स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई जो सदर अस्पताल से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः सदर अस्पताल तक पहुंची। जागरूकता रैली को प्रभारी सिविल सर्जन गोपाल मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

- Sponsored Ads-

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर सदर अस्पताल बेगूसराय में स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली 2इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल मिश्रा ने कहा कि आज कैंसर अन्य बीमारियों की अपेक्षा सबसे अधिक जानलेवा साबित हो रही है और इसके लिए एक जागरूकता की आवश्यकता है। क्योंकी कई कैंसर ऐसे होते हैं जिनकी प्रारंभिक पहचान नहीं हो पाती और मरीज इसका शुरू से ध्यान नहीं रख पाते ।

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर सदर अस्पताल बेगूसराय में स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली 3 वहीं जब उन्हें अधिक परेशानी होती है तब वह चिकित्सकों के पास पहुंचते हैं लेकिन तब तक देर चुकी होती है और इसके परिणाम विपरीत सामने आते हैं। अतः कैंसर के लिए लोगों को सजग रहना पड़ेगा जिससे कि इससे बचाव हो सके और इसी जागरूकता के लिए आज यह रैली निकाली गई है। जो जनमानस के बीच जागरूकता फैलाएगी ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article