बरौनी में 17 न्यू आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में 15 आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर कार्य हुआ आरम्भ

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग पटना के निर्देश एवं जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला के विशेष पहल पर बरौनी पीएचसी अन्तर्गत 17 न्यू आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में 15 आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर 5 जुलाई,25 शनिवार से कार्य आरम्भ हुआ। जिसमें भारी संख्या में लाभार्थियों ने स्वास्थ सेवा का लाभ लिया।

- Sponsored Ads-

बरौनी में 17 न्यू आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में 15 आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर कार्य हुआ आरम्भ 215 न्यू आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में कारीचक, हामोडीह, देवना, बहुआरा, चकबल, कील, गंगाप्रसाद, शीशवा, रूपनगर, पिपरा देवस, जगदम्बा स्थान असुरारी पर ओपीडी का कार्य सुचारू रूप से किया गया। सीएचओ एवं एएनएम के द्वारा किया गया। जिसका मॉनिटरिंग प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा मनोज कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार एवं बीएमसी सुधीर कुमार के द्वारा किया गया।

बरौनी में 17 न्यू आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में 15 आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर कार्य हुआ आरम्भ 3मौके पर सीएचओ खेमचंद्र, पारसमणी, एएनएम कंचन कुमारी, बबीता कुमारी, शीला कुमारी, निर्मला कुमारी, पूनम कुमारी आदि उपस्थित रहे। वहीं इस आशय की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि 15 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर 500 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच कर जरूरत की दवा दी गई है। आगे उन्होंने बताया कि इन सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर रक्त एवं पेशाब जांच कीट के माध्यम से किया जाएगा।

Share This Article