घायल की पहचान खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र के रटनाहा के रहने वाले संजीत सदा के रूप में की गई है। घटना खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-अपराधियों की गोलीबारी से घायल पिकअप वैन के खलासी का इलाज बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। घायल की पहचान खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र के रटनाहा के रहने वाले संजीत सदा के रूप में की गई है। घटना खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र की है।
पिकअप वैन के चालक मनीष कुमार ने बताया कि बीती रात वह पिकअप बैन में भरी सामान को खाली कर वापस रटनहा जा रहा था इसी क्रम में रटनाहा चौक के समीप हथियार से लैस अपराधियों ने गाड़ी रोकने का इशारा किया। पहले तो उसने समझा कि चंदे के लिए गाड़ी रोकने के लिए कह रहा है लेकिन जैसे ही मनीष कुमार की नजर अपराधियों के हाथ में पिस्टल पर पड़ी वह गाड़ी को तेज गति से भागने लगा।
इसी क्रम में अपराधियों ने गोली चला दी जो बगल में बैठे संजीत सदा को लग गई। तत्पश्चात परिजनों के द्वारा उसे बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां संजीत सदा की हालत गंभीर बनी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क