डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय मे दो दुकानदारों के बीच मामूली विवाद मे जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना मे पीड़ित दुकानदार पर दुसरे दुकानदार के ग्राहक को अपने दुकान पर ले जाने का आरोप है। जिससे नाराज दुसरे दुकानदार ने पीड़ित दुकानदार की पिटाई कर दी। घटना मे लहू लुहान दुकानदार को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
घटना नगर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध काली स्थान मंदिर के समीप की है। घायल दुकानदार काली स्थान मंदिर के समीप प्रसाद की दुकान चलाने का काम करता है।

दुकानदार की पहचान खगड़िया जिला के रहने वाले भूमि साह के पुत्र नाथों साह के रूप मे हुई है। घायल दुकानदार ने बताया की वों काली स्थान मंदिर के समीप प्रसाद बेचने की दुकान चलाता है। इसी क्रम मे आज एक ग्राहक को अपने दुकान पर ले जाने से नाराज दुसरे दुकानदार द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई। जिससे वों लहूलुहान हो गए। फिलहाल इस मामले मे घायल दुकानदार का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल मे चल रहा है।