सीएम के कार्यक्रम को लेकर एडीएम एवं एसडीएम सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र का निरीक्षण
व्यवस्थाओं को जल्द सुदृढ़ करें संवेदक एवं अधिकारी- एडीएम।
व्यवस्थाओं को जल्द सुदृढ़ करें संवेदक एवं अधिकारी- एडीएम।
डीएनबी भारत डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 09 नवम्बर को राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र का निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर एडीएम बेगूसराय राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह, एडीएसएस शशि कुमार, बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, सीओ बरौनी सह तेघड़ा सुजीत सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी नप बीहट मो नसीमुद्दीन खां, चकिया ओपी अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह, जिला सलाहकार एलएसबी मो आफताब आलम, स्टेटिस्टिक्स मजिस्ट्रेट सेक्टर 5 एवं 6 प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी बरौनी ज्ञानेश्वर कुमार स्थानीय मुखिया रामाश्रय निषाद, अमीन सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, सफाई जमादार नगर परिषद बीहट, घाट संवेदक दिलीप कुमार के कर्मी, सहित अन्य अधिकारी ने एनएच 31 से मेला क्षेत्र प्रवेश करने, मुख्य मार्ग, राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र अन्तर्गत आने जाने वाले रास्ता, शवदाह गृह मार्ग, पंचायत सरकार भवन मार्ग, सीढ़ी घाट मार्ग, राजेंद्र पूल मार्ग, गंगा नदी तट सहित सभी सेक्टरों में बने मार्गों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने साफ़ सफाई, ब्रिज के आस-पास एवं एनएच 31, सिक्स लाईन पुल निर्माण कार्य को लेकर यत्र – तत्र फैलाए हुए रखे मेटेरियल को संबंधित संवेदक को हटाने का निर्देश दिया।
नप बीहट के सफाई जमादार, कार्यपालक पदाधिकारी मो नसीमुद्दीन खां को मेला क्षेत्र में साफ़ सफाई कराने, ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव कराने, धूल वाले स्थानों पर पानी का छिड़काव कराने, डस्टबिन का नियमित रूप से निरीक्षण करने, शौचालय टैंक की संख्या में बढ़ोत्तरी करने व पानी का व्यवस्था करने एवं उसका समय समय पर नियमित रूप से निरीक्षण करने,प्रकाश की व्यवस्था को बढ़ाने जल जीवन हरियाली से जुड़े हुए वाल पेंटिंग्स, दिवाल लेखन कराने सहित कई अन्य प्रमुख कार्यों को जवाबदेही तय करते हुए जल्द व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। वहीं अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन, बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, ओपी अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह को घाटों के सौन्दर्यीकरण कराने, बेरिकेडिंग कराने, ख़तरनाक घाट सहित स्थलों पर बैनर पोस्टर लगाने, नियंत्रण कक्ष एवं चिकित्सा शिविर में बिछी हुई कालीम को तत्काल प्रभाव से बदलवाने, उपस्थित दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की नियमित जांच करने एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आदेशों का अनुपालन कराने, सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कराने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान खखर बाबा खालसा के संत महंत श्री विष्णुदेवाचार्य जी महाराज उर्फ लाडली बाबा एवं वैष्णव पीठ के श्रवणदास जी महाराज उर्फ मौनी बाबा सहित विभिन्न खालसाओं में जा जाकर विधि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेला एवं कल्पवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किस किस चीजों को फोकस किया जाय इस बात पर भी उनसे मंतव्य लिया। जहां संत-महात्मा श्री विषणुदेवाचार्य जी महाराज उर्फ लाडली बाबा ने कल्पवास और कल्पवास करने का कल्पवासियों को इसकी मिलने वाली लाभ के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि यहां वर्तमान में 107 खालसा संचालित है जिसमें लगभग 40 हज़ार लोग नियम संयम से नियमित रूप से कल्पवास कर रहे हैं तथा कल्पवासियों से जुड़े दस हजार लोग दो दिन, तीन दिन तक रहकर कल्पवास कर चले जाते हैं। यहां नियमित रूप से लगभग 60 हजार लोग सामान्य दिनों में स्नान बनाते हैं विशेष तिथि पर तीन लाख से भी अधिक श्रद्धालु स्नान करने आते हैं।
मौके पर नागरिक सुरक्षा के संजय कुमार सारण, रणधीर कुमार, राजाबाबू, डीडीआरएफ टीम के अनिल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं एडीएसएस शशि कुमार ने कल्पवास मेला से जुड़े विभिन्न विभागों का आंकड़ा को संकलित किया। तथा स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया जहां व्यवस्था सुदृढ़ पाकर वरीय पदाधिकारियों एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह एवं एडीएम राजेश कुमार सिंह को अवगत कराया।
बेगूसराय से धर्मवीर कुमार