बछवाड़ा के रानी गांव में बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार राज्य के 16 जिले पटना, सीतामढ़ी, मधेपुरा, नवादा, बेगूसराय, नालंदा, दरभंगा, कैमूर, सिवान, बक्सर लखीसराय,भागलपुर,मुंगेर,गया,वैशाली,कटिहार,समस्तीपुर के 18 टीमों ने शिरकत किया।
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी शिबूटोल गांव स्थित संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल परिसर मे समस्तीपुर जिला कबड्डी संघ व भैरव भारती कबड्डी क्लब रानी द्वारा स्वर्गीय अनिल व सुमित स्मृति में 21 वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार राज्य के 16 जिले पटना, सीतामढ़ी, मधेपुरा, नवादा, बेगूसराय, नालंदा,दरभंगा,कैमूर,सिवान,बक्सर लखीसराय,भागलपुर,मुंगेर,गया,वैशाली,कटिहार,समस्तीपुर के 18 टीमों ने शिरकत किया।
कबड्डी प्रतियोगिता देखने को लेकर इलाके के सैकड़ो की संख्या में बच्चे बूढ़े नौजवान महिला व पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी। कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडलाधिकारी तेघरा राकेश कुमार ने फीता काट कर, दीपप्रज्वलित व नारियल फोरकर किया । कबड्डी प्रतियोगिता में पहले दिन पटना और नवादा के बीच खेला गया। जिसमें पटना की टीम ने 30 अंक अर्जित किया। वहीं नवादा की टीम ने मात्र तीन अंक अर्जित कर सका। वही नालंदा व कैमूर के बीच खेला गया। जिसमें नालंदा ने 48 अंक अर्जित किया कैमूर ने मात्र 43 अंक अर्जित किया।
सिवान और लखीसराय के बीच खेला गया। जिसमें सिवान ने 26 अंक अर्जित किया,लखीसराय ने 41 अंक अर्जित किया। चौथा मैच वैशाली व कटिहार के बीच खेला गया। जिसमें कटिहार की टीम ने 34 अंक प्राप्त किया वही वैशाली की टीम मात्र 21 अंक पर सिमट गई। पांचवा मैच मधेपुरा व सीतामढ़ी के बीच खेला गया। जिसमें मधेपुरा की टीम ने 36 अंक अर्जित किया वहीं सीतामढ़ी की टीम 28 अंक पर सिमट गई। छठा मैच भागलपुर-बक्सर के बीच खेला गया,जिसमें भागलपुर की टीम ने 20 अंक अर्जित किया। वही बक्सर की टीम 18 अंक पर सिमट गई। सातवां मैच गया व समस्तीपुर के बीच खेला गया। जिसमें दोनों ही टीम 22-22 अंक अर्जित कर बराबरी पर रह गया।
आठवां मैच बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व सिवान के बीच खेला गया । जिसमें बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की टीम ने 40 अंक अर्जित किया। वहीं सिवान की टीम 21 अंक पर सिमट गया। नौवा मैच बेगूसराय व दरभंगा के बीच खेला गया। जिसमें दरभंगा की टीम 36 अंक अर्जित किया । वही बेगूसराय की टीम मात्र 27 अंक पर सिमट गई । दसवां मैच समस्तीपुर व मुंगेर के बीच खेला गया ।जिसमें समस्तीपुर की टीम 37 अंक अर्जित किया । वहीं मुंगेर की टीम मात्र 25 अंक पर सिमट गई। 11वां मैच पटना व मधेपुरा के बीच खेला गया। जिसमें पटना की टीम ने 42 अंक अर्जित किया । वहीं मधेपुरा की टीम मात्र 10 अंक पर सिमट गई । 12 वां मैच नालंदा व दरभंगा के बीच खेला गया ।
जिसमें नालंदा की टीम 34 अंक अर्जित किया । वहीं दरभंगा की टीम टीम मात्र 22 अंक पर सिमट गई। 13वां मैच गया व कटिहार के बीच खेला गया । जिसमें गया की टीम 37 अंक अर्जित किया। वही कटिहार की टीम मात्र 18 अंक पर सिमट गई। 14वां मैच मुंगेर बनाम वैशाली के बीच खेला गया ।जिसमें मुंगेर की टीम ने 29 अंक अर्जित किया। वहीं वैशाली की टीम मात्र 7 अंक पर सिमट गई । कबड्डी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में आदित्य कुमार अंबर,नंदन कुमार,पवन कुमार,सोनू कुमार मौजूद थे। वही रेफरी की भूमिका में बिहार राज कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुमार विजय,राणा रणजीत सिंह,अमरेश कुमार,निशांत कुमार,आनंद शंकर तिवारी ,जयशंकर चौधरी मौजूद थे।
वहीं राज्य स्तरीय टीम चयन करता के रूप में भावेश कुमार मौजूद थे। उद्घोषक की भूमिका में संजीव लोचन,संजीत कुमार झा मौजूद थे। वही स्कॉलर के रूप में सुजीत कुमार मौजूद थे। वही कार्यक्रम के दौरान स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार राय,उपाध्यक्ष मुकेश कुमार राय छोटू,सचिव राजेश कुमार राय उर्फ दारा,रवीश कुमार,बिहारी यादव,ऋषि लाल शर्मा,बसंत कुमार,संदेश कुमार समर,सुरेंद्र यादव,राजीव कुमार समेत दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण तन मन से लगे हुए थे । वहीं सैकड़ो की संख्या में इलाके के खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे। वही खेल के दौरान मौजूद दर्शको ने बीच बीच में अच्छे खेल पर तालियां बजाकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते रहे ।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट