बेगूसराय में उत्पाद विभाग टीम पर ग्रामीणों का हामला, उत्पाद विभाग की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

DNB Bharat

घटना बेगूसराय जिला के रतनपुर थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर की।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला में बीती रात तारी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया एवं उत्पाद विभाग के कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर मोहल्ले की है। उक्त घटना में कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई है। इस दौरान हुई भगदड़ में उत्पाद विभाग की टीम जान बचाकर भागने में सफल रही।

- Sponsored Ads-

इस घटना में उत्पाद विभाग की टीम ने अमन कुमार नामक एक व्यक्ति को अवैध तरीके से तारी बेचने के आरोप में गिरफ्तार भी किया है। उत्पाद थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि रतनपुर थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर में कमल चौधरी एवं विमल चौधरी के द्वारा अवैध तरीके से भारी मात्रा में तारी का व्यवसाय किया जा रहा है और इसी सूचना पर जब उत्पाद विभाग की टीम स्थल पर पहुंची तो पहले पुलिस टीम को जांच पड़ताल ही नहीं करने दी जा रही थी और जब पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करने की कोशिश की तो ग्रामीणों के द्वारा ईट पत्थर से हमला कर दिया गय गया। फिलहाल उत्पाद विभाग पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी एवं अज्ञात लोगों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article