Header ads

मुंगेर में दशहरा की छुट्टी पर घर आए बीएमपी जवान की गोली मार कर हत्या, बम स्क्वॉड में तैनात था मृतक

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में दशहरा की धूम और भक्तिमय माहौल के बीच भी अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में बड़ी खबर आ रही है मुंगेर से जहां दशहरा की छुट्टी में घर आए बीएमपी के एक जवान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक जवान की पहचान बीएमपी 7 के जवान अमन कुमार के रूप में की गई है। मृतक बीएमपी में बम स्क्वॉड में तैनात था।

घटना सोमवार के शाम की है जब अपराधियों ने दरभंगा के बीएमपी 7 में तैनात जवान के सर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि हत्या में शामिल अपराधी या हत्या के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधियों ने शाम में घूमने निकले जवान की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना के बाद सदर एसडीपीओ समेत पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप कर रही है वहीं सदर एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की जल्द ही पहचान कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते महीनो में इसी जगह पर कई हत्याएं हो चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।

- Advertisement -
Header ads
Share This Article