समस्तीपुर में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है, इलाके में तनाव

DNB Bharat

समस्तीपुर जिला के सिंघिया थानाक्षेत्र का मामला।

डीएनबी भारत डेस्क 
समस्तीपुर जिला में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है। मामला जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र का है। गोलीबारी की इस घटना में दोनों पक्ष के एक-एक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मी को इलाज के लिए सिंघिया पीएचसी में भर्ती कराया गया है।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान भूषण गांव के जयवीर यादव और दशरथ डीह गांव के ओमप्रकाश पासवान के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ओमप्रकाश के पिता सोगारथ पासवान और जयवीर के बीच वर्चस्व को लेकर विगत एक वर्ष में कई बार मारपीट की घटना घट चुकी है।

- Sponsored Ads-

जयवीर अपने धान के खेत को देखने गया था। तभी भूषण गांव और दशरथ डीह गांव के बीच स्थित गाछी में दोनों का आमना-सामना हो गया। इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग की गई, जिसमें दोनों पक्षों से एक-एक जख्मी हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की छानबीन में जुट गई है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज 

TAGGED:
Share This Article