डीएनबी भारत डेस्क
गणतंत्र दिवस के दिन नालंदा में एक छात्रा ने पुलिस जवान पर जबरन गाड़ी में बैठाने और छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है। घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। इसके बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर हरनौत थाने पहुंचे।

पीड़िता के अनुसार, वह स्कूल से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम देखकर बहन और अन्य लड़कियों के साथ घर लौट रही थी। तभी रांची रोड स्थित पुराने पेट्रोल पंप के पास एक बोलेरो में सवार व्यक्ति ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया। विरोध और शोर मचाने पर आरोपी कुछ दूरी पर उतारकर फरार हो गया।पीड़िता की मां का आरोप है कि बोलेरो चेरो ओपी में तैनात सिपाही चंदन कुमार की निजी गाड़ी है।
ग्रामीणों का कहना है कि सिपाही पहले से गांव में कार्रवाई के दौरान लोगों को अपना नंबर दे चुका था। मामले की जांच के लिए डीएसपी (सुरक्षा) के निर्देश पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपों से कुछ विरोधाभास दिख रहा है, फिर भी हर पहलू की जांच की जा रही है। पीड़िता की मां ने थाने में आवेदन दिया है और पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।
डीएनबी भारत डेस्क
