समस्तीपुर में नहीं थम रहा है हथियार लेकर रील बनाने का सिलसिला,वीडियो हुआ वायरल

DNB Bharat Desk
इस मामले पर रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने कहा कि वायरल हो रहा वीडियो उन्हें भी प्राप्त हुआ है,मामले की जांच की जा रही है।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले में हथियार के साथ रील्स बनाने वाले युवकों से समस्तीपुर पुलिस परेशान है। रोज़ जिला में कही न कही से हथियार के साथ रील्स बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किये जाने का मामला सामने आ ही जाता है। नया मामला जिला के रोसड़ा थाना छेत्र का बताया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक बाइक पर सवार दो युवक दिख रहे है,जिसमे बाइक पर पीछे बैठा युवक अपने दोनों हाथों में पिस्टल लहराता हुआ दिख रहा है।
समस्तीपुर में नहीं थम रहा है हथियार लेकर रील बनाने का सिलसिला,वीडियो हुआ वायरल 2अब यह वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।हालांकि इस मामले पर रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने कहा कि वायरल हो रहा वीडियो उन्हें भी प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो में दिख रहा युवक जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
समस्तीपुर में नहीं थम रहा है हथियार लेकर रील बनाने का सिलसिला,वीडियो हुआ वायरल 3यह वीडियो रोसड़ा-कुशेश्वर स्थान पथ पर कुछ दिन पूर्व बनाया गया था। बाइक सवार युवक रोसड़ा थाना के भिरहा गांव का रहने वाला है। इस युवक की कुछ तस्वीर भी वायरल हो रही है। कुछ तस्वीर में युवक अपने हाथों में तलवार व पिस्टल लिए हुए दिख रहा है।
समस्तीपुर में नहीं थम रहा है हथियार लेकर रील बनाने का सिलसिला,वीडियो हुआ वायरल 4इससे माना जा रहा है कि युवक इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने कहा कि रोसड़ा थाने की पुलिस को पूरे मामले की जांच कर कारवाई करने का आदेश दिया गया है। पुलिस को जगह का सत्यापन करने को कहा गया है। जल्द युवक को गिरफ्तार किया जाएगा

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article