बेगूसराय में सोए अवस्था में मजदूर की गोली मार कर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया एनएच जाम कर की

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में अपराधियों के द्वारा सोये अवस्था में मजदूर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को खातोपूर स्थित एनएच 31 पर रख दिया और हाईवे को घंटों जाम कर जमकर बबाल काटा। वही एनएच 31 जाम रहने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है। वही काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपराधियों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग किया।

- Sponsored Ads-

 

भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान ने घटना को दुखद बताते हुए बताया कि मृतक मिलनसार व्यक्ति थे और मजदूरी पर भरोसा करते थे इसके साथ ही समाज के किसी भी लोगों से किसी प्रकार का कोई ईर्ष्या द्वेष नहीं था बावजूद इसके अपराधियों ने गोली मारकर उसकी नृशंस हत्या कर दी । उन्होंने बताया कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं और हाईवे को जाम किया है।

 

गौरतलब है कि लाखो थाना क्षेत्र के लालू नगर में बीती रात अपराधियों ने ललन महतो की सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपराधियों ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया जब वह अपने घर के बरामदे पर गुरुवार की देर रात अकेले सो रहे थे तभी अज्ञात बदमाशों ने मजदूर के सीने एवं सिर में गोलियां मारी। जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई। सुबह होने पर मोहल्ले वासियों ने लहुलुहान हालत में देख घटना की सूचना परिजनों को दी।

Share This Article