केन्द्रीय चयन पर्षद, पटना द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में 70 हजार में हुई थी डील,सात आरोपी गिरफ्तार

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया जिले के परबत्ता थाना पुलिस द्वारा केन्द्रीय चयन पर्षद,बिहार, पटना द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को झांसा देकर फर्जीवाड़ा एवं ठगी करने के संबंध में 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। विगत रात्रि में परबत्ता थाना पुलिस को सूचना मिली कि परबत्ता बाजार अंतर्गत चंद्रकमल विवाह भवन में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर कुछ व्यक्ति एकत्रित हुए हैं।

Midlle News Content

वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु परबत्ता थाना पुलिस चंद्रकमल विवाह भवन पहुँची तो पाया कि विवाह भवन के अंदर जमा करीब 70 व्यक्ति केन्द्रीय चयन पर्षद, बिहार, पटना द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैं। मामले को संज्ञान में आने के पश्चात पुलिस अधीक्षक, खगड़िया के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोगरी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। दिशा-निर्देश के अनुपालन के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोगरी के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

पूछताछ के क्रम में परीक्षार्थियों द्वारा बताया गया कि दिवाकर कुमार पे०-मनोज मंडल, सा०-नयागाँव गोड़ियासी, थाना-परबत्ता, जिला-खगड़िया एवं अन्य साथियों के द्वारा परीक्षार्थियों से सर्पक किया गया, तथा बताया गया कि परीक्षा से एक दिन पूर्व प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराया जाएगा तथा इसके एवज में 50,000-70,000/रू0 की मांग की गई।

तत्पश्चात तलाशी के क्रम में प्रश्न-पत्र, उत्तर पुस्तिका, ओ०एम०आर० शीट, आधार कार्ड एवं मोबाईल बरामद करते हुए 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रिम विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। सभी पहलुओं पर अग्रतर अनुसंधान जारी है।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -