बेगूसराय जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करे सरकार – भाकपा

DNB Bharat Desk

15 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा का प्रखण्ड कार्यालय पर धरना

डीएनबी भारत डेस्क

 

बेगूसराय जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करने, बाढ़ एवं सुखाड़ पीड़ित किसानों को फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा देने, रातगाँव पंचायत के भगवानपुर चक्की सहित अन्य जगहों के बाढ़पीड़ितों के बीच आपदा राहत मुआवजा देने, किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद बीज की आपूर्ति करने, किसानों के सभी प्रकार के ऋण को माफ करने, खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित परिवारों को राशन कार्ड मुहैया करने सहित पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी अंचल परिषद तेघड़ा की ओर से बुधवार को प्रखण्ड कार्यालय पर धरना दिया गया जिसमें बड़ी संख्या में किसान मजदूर एवं महिलायें शामिल हुये। धरना की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख राम सोगारथ सहनी ने की जबकि संचालन महेन्द्र शर्मा ने किया।

- Sponsored Ads-

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें

धरना को संबोधित करते हुये किसान नेता दिनेश सिंह ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज किसान और मजदूरों की हालत दयनीय है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिला में कहीं सुखाड़ है तो कहीं बाढ़ की विभीषिका से लोग त्रस्त हैं। किसानों की फसलें मारी गई। स्थिति यह है कि लोग भूखमरी के कगार पर पहुँच गये हैं फिर भी संवेदनहीन सरकार की ओर से राहत के लिये कोई कदम नहीं उठाये गये हैं। भाकपा नेता सनातन सिंह ने कहा कि देश की सरकार विभिन्न मोर्चों पर विफल साबित हो रही है। देश में आसमान छूती मंहगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। वहीं बेरोजगारी चरम सीमा पर है।

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें

छात्र नेता मो हसमत उर्फ बालाजी ने कहा कि देश में भाजपा सरकार द्वारा जाति और धर्म के नाम पर नफरत और उन्माद का माहौल पैदा कर जनता की बुनियादी समस्याओं से ध्यान भटकाने का काम किया जा रहा है। लोकतंत्र की संस्थाओं को सरकार अपने ईशारों पर चलाने का काम कर रही है जिसके कारण लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है।

 

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें

धरना को भाकपा अंचलमंत्री परमानंद सिंह, नौजवान संघ के नेता प्रदीप कुमार चिंटू, भूषण सिंह, सोपल सिंह, मो सिराज आदि ने भी सम्बोधित किया। धरना के अंत में एक शिष्टमंडल ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पाण्डेय से मिलकर अपनी माँगों का ज्ञापन सौंपा।

तेघड़ा, बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज 

Share This Article