नालंदा: सूअर चराने निकले सोनी मांझी की डूबने से हुई मौत, ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर किया हिलसा चिकसौरा मुख्य सड़क मार्ग को जाम

DNB Bharat Desk

नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के पखनपुर रसलपुर गांव के पोखर में दोपहर अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रसलपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सोनी मांझी के रूप में हुई है, जो सुअर चराने निकले थे और वापस नहीं लौटे।

- Sponsored Ads-

नालंदा: सूअर चराने निकले सोनी मांझी की डूबने से हुई मौत, ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर किया हिलसा चिकसौरा मुख्य सड़क मार्ग को जाम 2ग्रामीणों ने सोनी मांझी के शव पोखर में तैरता देखा ,जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई। शव की पहचान होते ही परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रख हिलसा-चिकसौरा मार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। सीओ ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत सहायता राशि देने का आश्वासन दिया।

नालंदा: सूअर चराने निकले सोनी मांझी की डूबने से हुई मौत, ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर किया हिलसा चिकसौरा मुख्य सड़क मार्ग को जाम 3शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेजा गया है।वही चिकसौरा थाना क्षेत्र के मुसाढ़ी गांव के पास लोकाइन नदी में अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।मृतक की पहचान कमलेश पासवान के रूप में हुई है। फिलहाल घटना के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है।

Share This Article