डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के पखनपुर रसलपुर गांव के पोखर में दोपहर अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रसलपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सोनी मांझी के रूप में हुई है, जो सुअर चराने निकले थे और वापस नहीं लौटे।

ग्रामीणों ने सोनी मांझी के शव पोखर में तैरता देखा ,जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई। शव की पहचान होते ही परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रख हिलसा-चिकसौरा मार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। सीओ ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत सहायता राशि देने का आश्वासन दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेजा गया है।वही चिकसौरा थाना क्षेत्र के मुसाढ़ी गांव के पास लोकाइन नदी में अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।मृतक की पहचान कमलेश पासवान के रूप में हुई है। फिलहाल घटना के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है।
डीएनबी भारत डेस्क