विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन पर बैठे आंगनबाड़ी सेविकाओं से मिलने पहुंचे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास

DNB Bharat Desk

 

प्रदर्शन कर रहे आंगनबाड़ी सेविकाओं से बात कर आश्वासन दिया और कहा कि उनके हक एवं अधिकार की लड़ाई में उनके साथ हैं तथा उनके मांग को पूरा करने के लिए वे विभागीय मंत्री मदन सहनी से मिलकर वार्ता कर मांग को पूरा करने का आग्रह करूंगा-गरीब दास

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष बीते 15 दिनों से अपने पारिश्रमिक मानदेय वृद्धि सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठे आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं से मिलने बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास प्रखंड मुख्यालय पहुंचे।

- Sponsored Ads-

इस दौरान सेविकाओं एवं सहायिकाओं के द्वारा अपना मांग पत्र प्रदेश अध्यक्ष को दिया गया।उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास के द्वारा प्रदर्शन कर रहे आंगनबाड़ी सेविकाओं से बात कर आश्वासन दिया गया उनके हक एवं अधिकार की लड़ाई में उनके साथ हैं तथा उनके मांग को पूरा करने के लिए वे विभागीय मंत्री मदन सहनी से मिलकर वार्ता कर मांग को पूरा करने का आग्रह करूंगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार के द्वारा विगत दिनों ही आशा दीदी के पारिश्रमिक मानदेय वृद्धि उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा किया गया है। आप लोगों का मांग बिल्कुल जायज है और बहुत जल्द आप लोगों के मांग को भी महागठबंधन सरकार के द्वारा पूरा किया जाएगा।

विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन पर बैठे आंगनबाड़ी सेविकाओं से मिलने पहुंचे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास 2इस दौरान प्रखंड क्षेत्र से अपने कार्य को लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे जनता-जनार्दन से भी मुलाकात कर उनके समस्याओं से अवगत हुए और समस्या निवारण हेतु सक्षम पदाधिकारी से बातचीत किया।इस अवसर पर बेगूसराय जिला कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष राम स्वार्थ साह, मंडल अध्यक्ष इन्द्रदेव राय, कांग्रेस नेता राम प्रकाश साह,अरविंद यादव,मनोज यादव, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मो युनीस, कुंदन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article