हिंदी हमारी मातृभाषा है और इसका संवर्धन हमारा दायित्व है-अतुल भनोत्रा

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के एनटीपीसी बरौनी में बीते दिनों तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया था।उक्त पखवाड़े के अंतर्गत सीआईएसएफ कर्मियों और परिवार जनों के लिए  आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के बीच बुधवार को समारोह आयोजित कर  पुरस्कार वितरण किया गया। पखवाड़े के दौरान भाषण, कविता पाठ , निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी।

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप समादेष्टा अतुल भनोत्रा ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और इसका संवर्धन हमारा दायित्व है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को बेहद उपयोगी बताया।

हिंदी हमारी मातृभाषा है और इसका संवर्धन हमारा दायित्व है-अतुल भनोत्रा 2इस अवसर पर एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक  डी एस कुमार , हिंदी अधिकारी के एन मिश्र, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर आर के सिंह ,मनोज कुमार मिश्रा और दल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों द्वारा आयोजन की सराहना की गई।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article