ब्रेकिंग – बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हुई बेपटरी, कई घायल, राहत बचाव कार्य जारी

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बक्सर से है जहां आनंद विहार से गुवाहाटी जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। जानकारी मिल रही है कि बक्सर के रघुनाथपुर के निकट नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की कई बोगी पटरी से उतर गई जिसमें कई यात्री घायल हैं। घटना की सूचना पर भारी संख्या में स्थानीय लोग और प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन से बक्सर से आगे बढ़ी थी और आरा से पहले ही रघुनाथपुर स्टेशन के निकट करीब साढ़े दस बजे दुर्घटना का शिकार हो गई। हालांकि अभी घायलों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

- Sponsored Ads-

आरा के डीएम अंशुल अग्रवाल ने चार लोगों के मौत की पुष्टि की है और उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी के बाद एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। वहीं भोजपुर के डीएम राजकुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 15 एम्बुलेंस भेजी गई है। राहत और बचाव कार्य की जा रही है। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के साथ ही अन्य सभी डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है।

ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि ट्रेन भयंकर रूप से दुर्घटना का शिकार हुई है। ट्रेन की करीब सारी बोगी क्षतिग्रस्त हुई है। पटरी काफी दूर तक उखड़ गई है और बोगी प्लेटफार्म पर चढ़ गई है। वहीं एक अन्य यात्री ने बताया कि ट्रेन जैसे ही बक्सर से आगे बढ़ी और कुछ देर चली कि अचानक तेज धमाका हुआ और बोगियां पटरी से उतर गई। वहीं रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

PNBE – 9771449971, DNR – 8905697493, ARA – 8306182542, COML CNL – 7759070004

इसके साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है।

Share This Article