हजरत मख्दूम पीर जलालुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिवसीय उर्स का किया गया आयोजन

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित हजरत मख्दूम पीर जलालुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का आज से 3 दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया।हजरत मख्दूम पीर-जलाल के खादिम व मोतवल्ली मो.शब्बीर फरीदी ने बताया कि उर्स के मौके पर नमाज व कुरानखानी की गई।

- Sponsored Ads-

नमाज ऐशा महफिल मीलाद हुआ। साथ ही आज बाद नमाज ऐशा महफिल मीलाद,तकरीर व कौव्वाली और अहले सुबह चार बजे चादरपोशी फातिहा व कुलशरीफ का आयोजन किया जाना है।

हजरत मख्दूम पीर जलालुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिवसीय उर्स का किया गया आयोजन 2 उर्स के मौके पर समस्तीपुर समेत अन्य जिलों से बड़ी संख्या मे अकीदतमंदों ने मजार पर चादरपोशी की और अमनचैन के लिए दुआएं मांगी।

 

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article